हावड़ा जिले के एक कबाड़ बाजार में एक गोदाम में संदिग्ध तौर पर क्लोरीन गैस के रिसाव के कारण कम-से-कम 72 लोग बीमार पड़ गए।
बजरंग बली कबाड़ बाजार के एक गोदाम में कल यह घटना हुई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गोदाम से निकलती असहनीय बदबू के कारण लोग अपने-अपने घरों से निकल गए। सिलेंडर को कथित तौर पर गंगा नदी में फेंक दिया गया।
सीएमओएच डॉक्टर भबूनी दास ने कहा कि 72 लोगों को बेचैनी, आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद दो अस्पतालों में ले जाया गया।
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि लक्षणों पर गौर किया जाए तो ऐसा प्रतीत होता है कि क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ था।
सीएमओएच ने बताया कि 72 में से 34 लोगों को कल प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि 38 लोगों को कल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि 38 लोगों को आज छुट्टी दी गयी।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।