प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात यूएई की यात्रा पर यहां आ रहे हैं। अधिकारियों तथा उद्योग जगत के लोगों का कहना है कि भारत तेल संपन्न राष्ट्र के साथ अपने संबंधों को काफी महत्व देता है और मोदी की इस यात्रा से दोनों पक्षों बीच राजनयिक, आर्थिक और सुरक्षा क्षेत्र में सहयोग और मजबूत होगा। प्रधानमंत्री 10-11 फरवरी को यूएई में होंगे और दुबई में छठे वार्षिक ‘विश्व प्रशासन शिखर सम्मेलन’को संबोधित करेंगे।
यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी यूएई यात्रा से स्पष्ट है कि संकेत मिलता है कि हम भारत-यूएई संबंधों को कितना महत्व देते हैं.’’इससे पहले अबू धाबी के वली अल अहद युवराज शेख मोहम्मद बिन जायेद 2017 में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि थे।
Prime Minister is visiting UAE & Oman from 10th to 12th February. From Palestine, he will reach UAE late in the evening of 10th Feb on the invitation of UAE President Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan: Ministry of External Affairs pic.twitter.com/Ev9nbKbkFm
— ANI (@ANI) February 5, 2018