Saturday , 5 April 2025

योगी जी यह मेरी तरफ से आपको भेंट : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर

फरीदाबाद : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और यूपी के मुख्यमंत्री योगी के साथ सूरजकुंड मेला देखने पहुंचे। वहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने वूलन से बने जूते देखें तो वे उन्हें पसंद आ गए । यह देख हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्‌टर ने वूलन से बने जूते खरीद लिए। सीएम के साथ चल रहे एक अधिकारी ने अपने एटीएम कार्ड से 600 रुपए का भुगतान किया। सीएम ने योगी को वूलन जूते यह कहते हुए सौंपे कि योगी जी यह मेरी तरफ से आपको भेंट है।

सूरजकुंड मेले में उड़ीसा के ट्राइबल क्षेत्र से आए 24 साल के सुसात बेहरा दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। उड़ीसा से आई फोक डांस टीम में सुसात एकमात्र ऐसा शख्स है, जिसकी हाइट महज पौने तीन फीट है। सुसात उत्तरप्रदेश के सीएम योगी व हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्‌टर के वेलकम में गेट पर ही साथियों के साथ खड़ा था। सुसात को देखकर यूपी टूरिज्म के सलाहकार जवाहरलाल तनेजा उसे अपनी गोद में लेने से खुद को नहीं रोक पाए।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *