समय के साथ एक से एक आलीशान चीजें भी जर्जर हो जाती हैं। ऐसा ही मामला सामने आया था पिछले साल जब एक जंकयार्ड में एक ट्रेन को लोग कबाड़ समझ बैठे थे। पर जब फोटोग्राफर ने इसकी सच्चाई से लोगों को रूबरू कराया, तो उनके होश उड़ गए।
ब्रायन नाम के एक फोटोग्राफर ने इस ट्रेन को बहुत ही बदहाल हालत में बेल्जियम में ढूंढ निकाला है जो कभी राजसी सवारी हुआ करती थी। इस ट्रेन का नाम ओरिएंट एक्सप्रेस था। 1883 में शुरू हुई इस सेवा को 2007 में बंद कर दिया गया था। ओरिएंट एक्सप्रेस की शुरुआत लोगों को आरामदायक यात्रा की सुविधा देने के लिए की गई थी। इन ट्रेनों में गद्देदार सोफों से लेकर डाइनिंग एरिया भी बनाए गए थे। लेकिन जैसे ही इन्हें बंद किया गया, इनकी हालत देखभाल के अभाव में बिगड़ने लगी। ब्रायन ने जिस ट्रेन को खोजा है, वह भी इसी ओरिएंट एक्सप्रेस सर्विस का ही पार्ट थी। यह पैसेंजेर्स को पेरिस से इस्तांबुल ले जाती थी। ब्रायन ने इस ट्रेन की फोटोज सोशल साइट्स पर शेयर की है।