Wednesday , 30 April 2025

यमुनानगर में दर्दनाक हादसा: हिमाचल के 3 युवकों की मौत, 2 गंभीर घायल, अज्ञात वाहन की टक्कर से मचा कोहराम

यमुनानगर, 30 अप्रैल — हरियाणा के यमुनानगर जिले में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। साढ़ौरा-काला आम्ब रोड पर असगरपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने हिमाचल प्रदेश के युवकों की आल्टो कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

कौन थे ये युवक?

मरने वाले युवक हिमाचल प्रदेश के रहने वाले थे। मृतकों में चंबा निवासी अतुल, विशाल और एक अन्य युवक शामिल हैं। वहीं सिरमौर जिले के हरिपुरधार से महिंद्र और प्रवीन इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को साढ़ौरा के अस्पताल से रेफर कर यमुनानगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

हादसा कैसे हुआ?

मंगलवार रात ये पांचों युवक आल्टो कार में सवार होकर कालाआम्ब की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे असगरपुर गांव के पास पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन युवकों की जान मौके पर ही चली गई। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया।

 

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही साढ़ौरा पुलिस और इमरजेंसी टीमें मौके पर पहुंचीं। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है।

 

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की बात सामने आ रही है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *