मोहाली/ओटावा,29 अप्रैल : मोहाली के डेराबस्सी से आम आदमी पार्टी (AAP) के ब्लॉक प्रधान दविंदर सिंह सैनी की बेटी वंशिका (21) की कनाडा में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वंशिका का शव कनाडा की राजधानी ओटावा के समुद्र किनारे मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए भारतीय व कनाडाई प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
आखिरी बार 22 अप्रैल को हुई थी बात
परिजनों के अनुसार, वंशिका से अंतिम बार 22 अप्रैल को बात हुई थी। इसके बाद वह अपनी नौकरी पर गई थी और लौटकर घर नहीं आई। 25 अप्रैल को उसकी आइलेट्स की परीक्षा थी, लेकिन वह उसमें भी शामिल नहीं हुई। जब सहेली ने उसे कई बार कॉल किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने घर जाकर जानकारी ली और भारत में वंशिका के परिवार को सूचित किया।
बस पास से खुलासा: कॉलेज के लिए निकली थी
पुलिस ने वंशिका के बस पास को ट्रैक किया, जिससे पता चला कि वह शुक्रवार रात 9 बजे कॉलेज के लिए निकली थी। रात 11:30 बजे उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। इसके दो दिन बाद पुलिस को उसका शव समुद्र किनारे मिला, लेकिन उसका मोबाइल फोन अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।
परिवार ने जताई हत्या की आशंका
वंशिका के परिजनों का कहना है कि कनाडा पुलिस ने अभी तक मौत की असली वजह नहीं बताई है। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि वंशिका के शरीर पर कोई चोट के निशान थे या नहीं, और क्या उसकी मौत डूबने से हुई। परिजनों ने डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा के जरिए भारत सरकार और कनाडा स्थित भारतीय दूतावास से शव को जल्द भारत लाने और मामले की गहन जांच की अपील की है।
ढाई साल पहले गई थी पढ़ाई के लिए
वंशिका ने ढाई साल पहले 12वीं (नॉन-मेडिकल) पास करने के बाद कनाडा जाकर दो साल का कोर्स किया था। हाल ही में उसने अपनी पढ़ाई पूरी कर एक नौकरी भी जॉइन की थी।
पुलिस जांच जारी
कनाडा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शुरुआती जांच में कई सवाल खड़े हो रहे हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।