अंबाला, 28 अप्रैल। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर पाकिस्तान और आतंकवाद पर बड़ा हमला बोला है। सिंधु जल समझौते पर टिप्पणी करते हुए विज ने कहा, “पाकिस्तान की किस्मत में तो रोना ही रोना है, हम पानी रोकते हैं तो भी रोते हैं और छोड़ते हैं तो भी रोते हैं।”
विज ने साफ तौर पर कहा कि सिंधु जल पर 1960 में कांग्रेस सरकार द्वारा किया गया समझौता पाकिस्तान के हित में था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अपने अधिकारों के लिए खड़ा है। उन्होंने कहा, “यह हमारा पानी है, हम जैसे चाहें इसका इस्तेमाल करेंगे।”
पहलगाम हमले पर विज का तीखा हमला: “मोदी जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं”
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी ने साफ संदेश दिया है कि इस नरसंहार का माकूल जवाब दिया जाएगा। विज ने कहा, “मोदी जी जो कहते हैं वह करके भी दिखाते हैं, पूरा देश जानता है कि वह अपने वादे निभाते हैं।”
उन्होंने कहा कि हमले के बाद देश में एकता का माहौल बन गया है और सभी दल केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं। विज ने राहुल गांधी के बयान का स्वागत करते हुए कहा, “जब देश पर हमला होता है, तो सारा देश एकजुट होता है।”
“आतंकियों ने हिंदुओं को निशाना बनाया, मकसद फूट डालो और राज करो”
पहलगाम हमले को लेकर मंत्री विज ने बेहद भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने वहां हिंदुओं को पहचान कर निशाना बनाया ताकि हिंदू और मुसलमानों के बीच दूरी बढ़ाई जा सके।
“उन्होंने हिंदुस्तानियों को नहीं, हिंदुओं को गोली मारी,” विज ने कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकियों की यह साजिश किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होगी।
“पाकिस्तान आतंकियों की जन्मभूमि, अंजाम भुगतना तय”
विज ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुआ हमला पूरी तरह प्री-प्लान्ड था। आतंकियों के पास सैटेलाइट फोन और हेलमेट में कैमरे लगे थे, जो साफ इशारा करते हैं कि हमले के पीछे पाकिस्तान का सीधा हाथ है।
“हर जाति की एक जन्मभूमि होती है और आतंकियों की जन्मभूमि पाकिस्तान है। पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा, चाहे आज हो या कल,” विज ने चेतावनी दी।