चंडीगढ़,28 अप्रैल – चंडीगढ़ पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पाकिस्तान से ड्रग्स मंगाकर भारत में सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत 9 तस्करों को दबोचते हुए 312.71 ग्राम हेरोइन, 5.12 लाख रुपये ड्रग मनी, दो अर्टिगा कारें और एक इलेक्ट्रिक स्कूटी बरामद की है।
मुख्य आरोपी की पहचान जलालाबाद, पंजाब निवासी गुरमीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह के रूप में हुई है। गुरमीत सिंह पहले भी 70 किलो हेरोइन की तस्करी के केस में संलिप्त रह चुका है।
तीन राज्यों में एक साथ छापेमारी
डीएसपी धीरज की अगुवाई में गठित क्राइम ब्रांच की विशेष टीम ने चंडीगढ़ में दो ड्रग पेडलर बलकार सिंह और नवनीत कौर को पकड़कर 35.17 ग्राम हेरोइन बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया, जो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक फैला हुआ था। इसके बाद तीनों राज्यों में सघन छापेमारी कर पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों को भी दबोच लिया।
पाकिस्तान से सीधे खेप मंगवाई जाती थी
एसपी क्राइम जसबीर सिंह के मुताबिक, मुख्य आरोपी गुरमीत सिंह पिछले पांच वर्षों से पाकिस्तान के कसूर जिले के तस्करों रियाज सरवर और आबिद अली के संपर्क में था। वह भारत में हेरोइन की सप्लाई के लिए पाकिस्तान से सीधी खेप मंगवाता था। वर्ष 2019 में भी वह महिंदर सिंह के लिए 70 किलो हेरोइन तस्करी में शामिल रहा था।
गिरोह ने बॉर्डर पार करने के लिए बेहद शातिराना तरीका अपनाया। वे खराब मौसम और घने कोहरे का फायदा उठाकर, सीमा पर लगे कंटीले तारों के नीचे से 4 इंच चौड़े पाइप के माध्यम से हेरोइन भारत में तस्करी करते थे। इस पूरे नेटवर्क में गुरमीत का पिता सतनाम सिंह, चंपकार सिंह, सोना उर्फ छोटू और गुर्जत भी शामिल थे।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस अब उन स्थानों और व्यक्तियों की पहचान में जुटी है, जहां से आरोपी खेप लेकर आते थे और आगे सप्लाई करते थे। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े और बड़े नाम भी गिरफ्त में आ सकते हैं।