फरीदाबाद,28 अप्रैल – आमतौर पर लोग लग्जरी गाड़ियों में घूमने का सपना देखते हैं, लेकिन हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाले 33 साल के अमित भड़ाना ने इसे बिल्कुल अलग तरीके से जी लिया है। अमित ने अपनी बैंक की नौकरी छोड़कर अब 50 लाख की ऑडी A3 कैब्रियोलेट में दूध की सप्लाई शुरू कर दी है।
अमित रोजाना करीब 120 लीटर दूध फरीदाबाद की कॉलोनियों में सप्लाई करते हैं और इसके लिए 60 किलोमीटर तक अपनी ऑडी चलाते हैं। दिलचस्प बात यह है कि वह इस सप्लाई में रोजाना करीब 400 रुपए का पेट्रोल भी फूंकते हैं। लेकिन कमाई के सवाल पर वह मुस्कुराकर कहते हैं, “गाड़ियां चलाना मेरा पैशन है, पैसा उसके बाद की चीज है।”
7 साल बैंक में नौकरी की, फिर बदला रास्ता
अमित ने बीकॉम तक पढ़ाई की और फिर 7 साल तक HDFC बैंक में काम किया। वह बैंक में मैनेजर के पद तक पहुंचे, लेकिन कोरोना काल में उन्होंने इस करियर को अलविदा कह दिया। उसी दौरान उन्होंने अपने भाई के साथ दूध सप्लाई का काम शुरू किया और जल्द ही इसे अपना फुल-टाइम प्रोफेशन बना लिया।
अब अमित खुद अकेले 120 लीटर दूध रोजाना सप्लाई करते हैं। उनके परिवार के पास 32 गायें और 6 भैंसें हैं, जो उनके इस काम की रीढ़ हैं।
बाइक से ऑडी तक का सफर
दूध की सप्लाई का अमित का स्टाइल हमेशा से हटके रहा है। पहले वह 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक से दूध पहुंचाते थे। लेकिन गर्मी बढ़ने के चलते अब उन्होंने खुलने-बंद होने वाली छत वाली ऑडी कैब्रियोलेट खरीदी है, ताकि मौसम के हिसाब से सफर को आरामदायक बनाया जा सके।
परिवार का सपोर्ट, मेहनत का रिजल्ट
अमित के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं और खेती-बाड़ी देखते हैं। मां विजनवती गृहिणी हैं। परिवार के मुताबिक, अमित शुरू से ही गाड़ियों के शौकीन रहे हैं, लेकिन अपने शौक का खर्च खुद अपनी कमाई से उठाते हैं।
अमित बताते हैं, “मेहनत और पैशन जब साथ चलते हैं, तो काम कैसा भी हो, उसमें खुशी मिलती है।” आज अमित न सिर्फ अपना सपना जी रहे हैं, बल्कि यह भी साबित कर रहे हैं कि जुनून के साथ कोई भी काम छोटा नहीं होता।
अमित भड़ाना (दूध विक्रेता)
“गाड़ी चलाना मेरा पैशन है। बैंक की नौकरी छोड़ने का कोई पछतावा नहीं। मैं वही कर रहा हूं जिसमें मुझे मजा आता है।”