मुंबई | 28 अप्रैल 2025: साउथ और बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा पूजा हेगड़े अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेट्रो’ के प्रमोशन में पारंपरिक अंदाज़ में नजर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 70 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी में तस्वीरें शेयर कीं, जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए। पूजा ने इस साड़ी को अपनी दादी (अज्जी) से जोड़ते हुए लिखा, “ये साड़ी मुझे मेरी अज्जी की याद दिलाती है, जो दिनभर इसे पहने रहती थीं… मल्लिगे की खुशबू और मैंगलोर की मिट्टी की सौंधी खुशबू जैसी सादगी में सुंदरता है।”
फिल्म ‘रेट्रो’ में पूजा हेगड़े और सूर्या की जोड़ी रोमांटिक ड्रामा में नजर आएगी। हाल ही में रिलीज़ हुए टीज़र में पूजा एक गांव की लड़की के रोल में दिखीं, जो सूर्या को रक्षा सूत्र बांधती हैं। फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो पूजा के पास सूर्या के साथ ‘रेट्रो’ के अलावा थलपति विजय के साथ ‘थलापति 69’ और ‘है जवानी तो इश्क होना है’ जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट भी हैं। चेन्नई में ‘थलापति 69’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है।