जम्मू | 28 अप्रैल 2025: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर की राजनीति और सुरक्षा माहौल में उबाल है। इसी क्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज 28 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। सत्र का उद्देश्य हमले पर चर्चा और पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए फैसलों की समीक्षा करना है।
इस हमले में 26 नागरिकों की दर्दनाक मौत हुई थी, जिसके लिए लश्कर-ए-तैयबा को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस हमले के बाद से केंद्र और राज्य सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं। सिंधु जल समझौता निलंबित, भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश, अटारी बॉर्डर पर व्यापार बंद, और पाकिस्तानी उच्चायोग में स्टाफ की कटौती जैसे कड़े फैसले लिए जा चुके हैं।
विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित सभी दलों के नेता शामिल होंगे। देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से के बीच यह सत्र बड़ा राजनीतिक और रणनीतिक संकेत माना जा रहा है।
अब तक 537 पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ चुके हैं, जबकि 1387 भारतीय पाकिस्तान से लौट चुके हैं।