नई दिल्ली | 28 अप्रैल 2025: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने रक्षा मोर्चे पर बड़ा कदम उठाते हुए फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए 63,000 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर करने जा रहा है। यह सौदा भारतीय नौसेना को रणनीतिक मजबूती देने के साथ-साथ चीन और पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने वाला है।
इस डील के तहत भारत 22 सिंगल-सीटर और 4 ट्विन-सीटर राफेल एम जेट खरीदेगा, जिन्हें भारतीय विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया जाएगा। इन अत्याधुनिक जेट्स से भारत को इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति और मारक क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति पहले ही इस डील को मंजूरी दे चुकी है। राफेल एम जेट्स को भारतीय जरूरतों के अनुसार अनुकूलित किया जाएगा और यह मौजूदा मिग-29के बेड़े को मजबूत करेंगे। इस सौदे से भारत में राफेल विमानों की संख्या अब 62 तक पहुंच जाएगी।
हालांकि फ्रांस के रक्षा मंत्री का भारत दौरा व्यक्तिगत कारणों से रद्द हो गया है, लेकिन डील पर आज साउथ ब्लॉक में हस्ताक्षर की पूरी तैयारी है। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा नौसैनिक रक्षा सौदा माना जा रहा है।