Sunday , 27 April 2025
लॉन्च हुई Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक – Classic 350 की बढ़ेगी टेंशन!

लॉन्च हुई Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक – Classic 350 की बढ़ेगी टेंशन!

नई दिल्ली | 26 अप्रैल 2025 :  “डुग-डुग” की गूंज के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती और सबसे स्टाइलिश बाइक Hunter 350 (2025 मॉडल) लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत केवल ₹1.49 लाख रखी गई है, जिससे यह Royal Enfield Classic 350 को सीधी टक्कर देती नज़र आ रही है।

 क्या है खास इस नई Hunter 350 में?

  • 350cc सिंगल सिलिंडर इंजन, जो 20 HP की पावर और 27 Nm का टॉर्क जनरेट करता है

  • 5-स्पीड गियरबॉक्स और एयर + ऑयल कूल्ड इंजन

  • 🚀 पहली बार मिलेगा स्लिप एंड असिस्ट क्लच – रॉयल एनफील्ड में पहली बार

  • नई LED हेडलाइट, टाइप-C फास्ट चार्जर (27W)

  •  और भी आरामदायक सीट व नया रियर सस्पेंशन


 रंग-बिरंगे ऑप्शन – फैशन और परफॉर्मेंस का कॉम्बो

Hunter 350 (2025) को कंपनी ने तीन वैरिएंट्स में लॉन्च किया है:

वैरिएंट कीमत (एक्स-शोरूम) कलर ऑप्शन
बेस ₹1.49 लाख फैक्टरी ब्लैक
मिड ₹1.76 लाख रियो वाइट, डैपर ग्रे
टॉप ₹1.81 लाख टोक्यो ब्लैक, लंदन रेड, रीबेल ब्लू

 दुनियाभर में 5 लाख यूनिट बिकी – अब और आक्रामक लक्ष्य

रॉयल एनफील्ड का कहना है कि अब वह हर 6 महीने में Hunter 350 की 1 लाख यूनिट्स बेचने का टारगेट लेकर चल रही है। अगस्त 2022 में लॉन्च हुई इस बाइक की ग्लोबल पॉपुलैरिटी का ही नतीजा है कि इसका अपडेटेड वर्जन इतनी जल्दी मार्केट में आ गया।


 Classic 350 को सीधी टक्कर?

इंजन स्पेसिफिकेशन से लेकर परफॉर्मेंस और किफायती कीमत तक – नई Hunter 350 अब Classic 350 की सीधी प्रतिद्वंद्वी बन गई है। खासकर युवाओं के बीच यह बाइक अपनी स्टाइल, बजट और राइड क्वालिटी के कारण तेजी से लोकप्रिय हो सकती है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *