चंडीगढ़ | 26 अप्रैल 2025 : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद यह स्वीकार कर लिया है कि उनका देश आतंकवाद की फैक्ट्री चला रहा है। उन्होंने दो टूक कहा, “अब पाकिस्तान का आतंकवाद वाला स्कूल नहीं चल पाएगा।”
“जहां तक बस चलेगा, आतंकवादियों को उधेड़ा जाएगा”
मीडिया से बातचीत में अनिल विज ने पाकिस्तान को लेकर बेहद सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “हमारा जहां तक बस चलेगा, इनको (आतंकवादियों) उधेड़ा जाएगा। अब कोई रहम नहीं।”
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तान का आटा पहले ही बंद था, अब पानी भी बंद हो गया है।
“सिंधु नदी हमारी है, क्योंकि पानी हिमालय से आता है”
बिलावल भुट्टो द्वारा सिंधु जल संधि पर दिए गए विवादास्पद बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री विज ने स्पष्ट किया कि, “सिंधु नदी हमारी है, क्योंकि पानी हिमालय से आता है। जब तक भाईचारा था, तब तक पानी दिया। अब ये जितना रोएं, पानी नहीं मिलेगा।”
उन्होंने कहा कि पानी रोकने को लेकर पाकिस्तान की युद्ध जैसी धमकी बेबुनियाद है, और भारत डरने वाला नहीं है।
“यह सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, हिंदू धर्म पर हमला है”
महाराष्ट्र में पर्यटकों पर हुए हमले और नीतिश राणे के बयान पर टिप्पणी करते हुए अनिल विज ने कहा कि यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, बल्कि हिंदू धर्म पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि “धर्म जानने के लिए कपड़े उतरवाए गए। इससे लोगों में रोष है और अंदर ज्वाला धधक रही है।”
विज ने चेताया कि अगर यह आग भड़की, तो पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाएगा।
“अब आतंकवाद का खेल खत्म होगा, भारत हर मोर्चे पर तैयार है”
अनिल विज के इस बयान को देश की जनता और राजनीतिक हलकों में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के कबूलनामे के बाद भारत में गुस्सा और भी तेज हो गया है।