यमुनानगर, 25 अप्रैल: हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर खनन विभाग ने जिला यमुनानगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 1994 वाहनों की जांच की। इस अभियान के तहत 4 वाहन सीज किए गए और कुल ₹9.07 लाख का जुर्माना लगाया गया।
खनन विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग स्वयं विभागीय गतिविधियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रवक्ता ने बताया कि अवैध खनन और इसके अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में की गई कार्रवाई:
-
छछरौली: एसडीएम टीम द्वारा 1278 वाहनों की चैकिंग
-
जगाधरी: 301 वाहनों की जांच, 4 वाहन सीज, ₹9.04 लाख जुर्माना
-
रादौर: 256 वाहनों की चैकिंग, 4 वाहनों का चालान, ₹3000 जुर्माना
-
व्यासपुर: 159 वाहनों की चैकिंग
प्रवक्ता ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और खनन विभाग मिलकर दिन-रात निगरानी कर रहे हैं। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिकायत करें तुरंत:
अगर आपको अवैध खनन की जानकारी है, तो सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 9417250172 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।