अम्बाला, 24 अप्रैल: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने वीरवार को अपने अम्बाला स्थित आवास पर जन सुनवाई के दौरान विदेश भेजने के नाम पर हो रही ठगी की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों की ठगी:
अशोक नगर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि मतिदास नगर के एक एजेंट ने उसके बेटे को स्लोवाकिया भेजने के नाम पर ढाई लाख रुपए लिए और बाद में पैसे लौटाकर कैनेडा भेजने का झांसा दिया। इसके लिए 15 लाख रुपए और लिए गए, लेकिन न तो वीजा लगा और न ही पैसे वापस किए गए।
इसी तरह कैंट थाना क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि उससे 25 लाख रुपए की ठगी हुई है।
इन दोनों मामलों में कैबिनेट मंत्री विज ने मौके पर मौजूद डीएसपी को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि “ऐसे लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
बिजली से जुड़ी समस्याओं पर तत्परता:
- बिजली से जुड़ी समस्याओं पर भी अनिल विज ने तुरंत संज्ञान लिया।
- राजिंद्र नगर में तारों को कसने और पोल लगाने की शिकायत
- मीटर उतारने व रीडिंग में गड़बड़ी के मामले
- अमन नगर और बाबा बालक नाथ मंदिर क्षेत्र की शिकायतें
सभी मामलों में मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।
घरेलू हिंसा और जनहित मामलों पर भी हुई सुनवाई:
महेशनगर निवासी महिला ने घरेलू हिंसा की शिकायत दी तो मंत्री विज ने तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। वहीं, सदर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शटरिंग सामान को लेकर हुए विवाद की शिकायत दर्ज करवाई।
जन स्वास्थ्य विभाग को ट्यूबवेल लगाने के निर्देश:
राजेंद्र नगर के नागरिकों ने पानी की समस्या को लेकर नया ट्यूबवेल लगाने की मांग की, जिस पर अनिल विज ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को जरूरी कार्रवाई करने को कहा।
सार्वजनिक हित में गंभीर और सजग रवैया:
इस जन सुनवाई में डीएसपी अम्बाला कैंट, एसडीएओ नंबर वन, भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, फकीरचंद सैनी, पार्षद श्याम सुंदर अरोड़ा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।