उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार के बीच पारस्परिक परिवहन समझौता हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार और उत्तर प्रदेश के परिहवन मंत्री स्वतंत्र देव सिंघ उपस्थित थे। इस परिवहन समझौते के तहत हरियाणा राज्य परिवहन की बसें प्रति दिन उत्तर प्रदेश में 423 प्रतिहस्ताक्षरित परमिटों के साथ 66420 किलो मीटर तथा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिहन निगम की बसें हरियाणा में प्रतिदिन 522 प्रतिहस्ताक्षरित परमिटों के साथ 50034 किलो मीटर तय करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त माल वाहनों एंव संविदा वाहनों के प्रचालन हेतु परमिट/अस्थाई परमिट भी इस समझौते के अनुसार जारी किए जाऐंगे।