अम्बाला, 23 अप्रैल 2025 : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस हमले को बहुत दुखदाई घटना बताया और कहा कि यह नरेंद्र मोदी का भारत है, जहाँ आतंकवादियों को ऐसा करारा जवाब दिया जाएगा कि वे फिर कभी ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेंगे।
मंत्री विज ने कहा, “आतंकियों को पूरी तरह से तैयार कर लाया जाता है, ताकि वे ऐसी घटनाओं को अंजाम दें, जिनका असर सबसे ज्यादा हो। लेकिन हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसका जवाब देंगे।”
इस हमले में हरियाणा के एक नेवी लेफ्टिनेंट की भी हत्या की गई थी, जिसे आतंकियों ने नाम पूछकर मारा। इस पर विज ने कहा कि आतंकवादियों को ऐसे हमलों के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित किया जाता है, लेकिन इनका जवाब दिया जाएगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार से कार्रवाई की मांग पर मंत्री विज ने कहा, “राहुल गांधी को देश की परंपराओं का ज्ञान नहीं है। जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो सभी राजनेताओं को एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए।”
अनिल विज ने यह भी कहा, “हम सब मिलकर लड़ेंगे और आतंकवादियों से छुटकारा पाएंगे।”