मुंबई, 22 अप्रैल: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन एक बार फिर नए अवतार में दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स की आगामी फंतासी कॉमेडी फिल्म ‘नागजिला’ में कार्तिक इच्छाधारी नाग की भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ‘फुकरे’ फेम मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं।
कार्तिक ने फिल्म की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक धमाकेदार मोशन पोस्टर के साथ की, जिसमें वह शर्टलेस अवतार में सांपों की मांद से शहर की ओर देखते नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “इंसानों वाली पिचरें तो बहुत देख लीं, अब देखो नागों वाली पिचर…”
फिल्म 14 अगस्त 2026 को नाग पंचमी के मौके पर रिलीज होगी। यह कार्तिक और करण जौहर का दूसरा सहयोग है, इससे पहले दोनों की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा’ वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है।
फैंस ने ‘नागजिला’ में कार्तिक के नए अवतार की जमकर तारीफ की है और इसे “दिलचस्प” और “अब तक का सबसे अलग रोल” बताया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।