चंडीगढ़, 22 अप्रैल: हरियाणा सरकार ने औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से कई बड़े प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन बोर्ड (HEPB) की 17वीं बैठक में झज्जर में मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और अंबाला में सोलर पावर प्लांट के लिए 37.68 करोड़ रुपये के विशेष प्रोत्साहन पैकेज को स्वीकृति दी गई।
125.49 करोड़ रुपये की इस परियोजना से राज्य में 100 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह हरियाणा का पहला मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट होगा।
इसके साथ ही नूंह जिले के IMT सोहना में 7,083 करोड़ रुपये की लिथियम-आयन सेल/बैटरी परियोजना की समयसीमा भी तीन साल बढ़ाई गई है, जिससे 6,700 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
बैठक में पैनासोनिक की ओर से झज्जर में रेफ्रिजरेटर निर्माण के लिए 114 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल राज्य में निवेश लाएंगी, बल्कि युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी प्रदान करेंगी, जिससे हरियाणा की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।