फतेहाबाद, 22 अप्रैल: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव बरसीन में प्रदेश की पहली बालिका पंचायत का ऐतिहासिक गठन किया गया। यह पहल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इस पंचायत में 11 से 21 वर्ष तक की बेटियों ने मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर सरपंच और पंचों का चुनाव किया।
कार्यक्रम में उपायुक्त मनदीप कौर ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए नवनिर्वाचित बालिका सरपंच और पंच सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे। यह पंचायत एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है, जिसके बाद जिले के अन्य गांवों में भी ऐसी पंचायतों का गठन किया जाएगा।
बालिका पंचायतें अब शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, महिला सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगी। भले ही इनके पास संवैधानिक या वित्तीय अधिकार नहीं होंगे, लेकिन ये ग्राम सभा में भाग लेंगी और सुझाव देंगी। इन बेटियों को शासन, नेतृत्व और सामाजिक मुद्दों पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।