चंडीगढ़,22 अप्रैल। हरियाणा में बिजली आपूर्ति को मजबूत और दुरुस्त करने की दिशा में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अहम घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान ट्रांसफार्मर जलने या तकनीकी खराबी की स्थिति में तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के सभी बिजली सब-डिवीजन में ट्रांसफार्मर बैंक स्थापित किए जाएंगे।
हर सब-डिवीजन में एक गाड़ी 24 घंटे तैयार रहेगी, जो तकनीकी समस्याओं या ट्रांसफॉर्मर फेल होने की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करेगी। विज ने कहा कि ये ट्रांसफॉर्मर बैंक ऑनलाइन सिस्टम से जोड़े जाएंगे, जिससे जरूरत पड़ने पर एक डिवीजन से दूसरे डिवीजन में ट्रांसफॉर्मर भेजे जा सकें।
बिजली विभाग ने प्रदेशभर में ट्रांसफॉर्मर्स के लोड की जांच के भी निर्देश दिए हैं। जिन ट्रांसफॉर्मर्स पर ओवरलोड है, उन्हें बदला जाएगा। विज ने यह भी दावा किया कि हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं है और सरकार उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर काम कर रही है। यमुनानगर में थर्मल प्लांट निर्माणाधीन है, जबकि हिसार और पानीपत में नई इकाइयों की योजना है।
जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा पर विज ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कोई भी अधिकारी यदि उनका फोन नहीं उठाता, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को लोकतंत्र में जनता की आवाज़ बताते हुए अधिकारियों को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने की सलाह दी।
विज ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि विधानसभा चुनाव को सात महीने हो चुके हैं लेकिन कांग्रेस आज तक नेता विपक्ष तय नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की निर्णय लेने की क्षमता कमजोर हो चुकी है, जो पूरे देश में दिखाई दे रही है।
अंत में विज ने कहा कि जहां कहीं भी गैस पाइपलाइन के ऊपर से बिजली की तारें गुजरती हैं, उन स्थानों की सुरक्षा जांच की जाएगी ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न हो सके।