रोहतक, 21 अप्रैल: हरियाणा के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने वक्फ संशोधन विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लोकसभा में दिया गया जवाब गिनीज बुक में दर्ज होने लायक था। पंवार ने कहा, “अमित शाह ने 4 बजकर 29 मिनट तक लोकसभा में जवाब दिया, जो इतिहास में दर्ज होगा।”
यह विधेयक वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए कानूनी संरक्षण प्रदान करेगा, जिससे गरीबों को उनका हक मिलेगा। पंवार ने स्पष्ट किया कि इसका उद्देश्य किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि पारदर्शिता और न्यायपूर्ण प्रणाली लागू करना है।
उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पार्टी लोकसभा चुनावों की हार के सदमे से अभी तक बाहर नहीं आई है और केवल अनर्गल बयानबाजी कर रही है। पंवार ने राहुल गांधी के संविधान संबंधी बयानों को भी खारिज किया और भाजपा को संविधान के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता वाला बताया।
पंवार ने रोहतक में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में भी जनता की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।