फतेहाबाद, 21 अप्रैल: हरियाणा में प्रदेश की पहली बालिका पंचायत का गठन 22 अप्रैल को बरसीन गांव में किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य बेटियों में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना और उन्हें समुदायिक शासन में सक्रिय भागीदारी का अवसर प्रदान करना है। जिला परिषद चेयरपर्सन सुमन खिचड़ ने यह पहल गुजरात आईआईएम में मिली ट्रेनिंग के दौरान सोची थी।
बालिका पंचायत में एक सरपंच और 9 पंच का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें 12 लड़कियों ने सरपंच पद के लिए दावेदारी जताई। 11 से 21 साल की उम्र की लड़कियां वोटिंग के जरिए चुनाव लड़ सकेंगी, और वोट बैलेट पेपर के माध्यम से डाले जाएंगे।
सुमन खिचड़ ने बताया कि बालिका पंचायत में सदस्य शासन, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर काम करेंगे। इसका उद्देश्य लड़कियों में नागरिक जिम्मेदारी, जागरूकता और नेतृत्व कौशल का विकास करना है।
बालिका पंचायत का गठन राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा, जहां इसकी डाक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।