चंडीगढ़, 21 अप्रैल: हरियाणा में बीते दिनों खेतों में अचानक लगी आग से फसलों और पशुओं को हुए भारी नुकसान के मद्देनज़र प्रदेश सरकार ने तत्काल मुआवजा देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को सिविल सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर इस विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के हितों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और विपदा की इस घड़ी में सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन किसानों की फसलें या पशु आगजनी की घटनाओं में प्रभावित हुए हैं, उन्हें जल्द ही मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
उपायुक्तों को दिए निर्देश, किसान करें आवेदन
मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में आगजनी की घटनाओं का समुचित सर्वेक्षण करवाएं और प्रभावित किसानों से आवेदन प्राप्त कर जल्द से जल्द मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को अमल में लाएं।
सैनी ने किसानों से भी अपील की कि वे अपनी क्षति की जानकारी लेकर संबंधित उपायुक्त कार्यालय में शीघ्र आवेदन करें, ताकि उन्हें समय पर राहत प्रदान की जा सके।
आगामी फसलों के लिए बीज और खाद में सहायता
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जिन किसानों को आगजनी से नुकसान हुआ है, उन्हें केवल मुआवजा ही नहीं, बल्कि आगामी फसलों की बुवाई के लिए बीज और खाद की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि किसानों को आर्थिक संकट से बाहर निकाला जाए और उनकी खेती बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ती रहे।”