चंडीगढ़, 21 अप्रैल – हरियाणा में हाल के दिनों में खेतों में आग लगने की कई घटनाओं ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। कहीं खड़ी फसलें जलकर राख हो गईं तो कहीं मवेशियों की जान चली गई। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार ने प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का बड़ा फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज सिविल सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि नुकसान झेल रहे किसानों की मदद में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा, “सरकार हर हाल में किसानों के साथ खड़ी है। आगजनी से जिन किसानों को नुकसान हुआ है, उन्हें तुरंत राहत दी जाएगी।”
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं की रिपोर्ट बनाकर प्रभावित किसानों से आवेदन प्राप्त करें। मुआवजे की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रशासन को एक्टिव मोड में काम करने को कहा गया है।
सरकार ने यह भी घोषणा की है कि जिन किसानों की फसलें जलकर बर्बाद हो गई हैं, उन्हें अगली फसल की बुवाई के लिए बीज और खाद भी मुफ्त या रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। इससे किसानों पर आर्थिक बोझ कम होगा और वे नए सीरे से खेती शुरू कर सकेंगे।