भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। इस बार मामला उनके पेशेवर प्रदर्शन से जुड़ा नहीं, बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी से जुड़ा है। पत्नी गरिमा मिश्रा ने उन पर गंभीर घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं, जिससे पूरा क्रिकेट जगत चौंक गया है।
क्या है पूरा मामला?
गरिमा मिश्रा का आरोप है कि 26 अप्रैल 2021 को शादी के बाद से ही अमित मिश्रा और उनके परिवार ने उन पर होंडा सिटी कार और ₹10 लाख नकद दहेज की मांग को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया था।
गरिमा ने FIR में यह भी लिखा है कि अमित मिश्रा ने कई बार उनके साथ शारीरिक मारपीट की, भूखा रखा, और अश्लील भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने दावा किया कि अमित का अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध भी हैं और विरोध करने पर उन्हें घर से निकाल दिया गया।
पुलिस जांच शुरू, दोनों पक्षों से पूछताछ जारी
इस मामले को लेकर कानपुर पुलिस आयुक्त ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
क्या बोले अमित मिश्रा?
दूसरी ओर, अमित मिश्रा ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है। उन्होंने उल्टा पत्नी गरिमा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो खुद ही उन्हें प्रताड़ित करती रही हैं, और एक बार तो बैंक ऑफिस के बाहर उनके साथ मारपीट भी कर चुकी हैं।
अमित मिश्रा का क्रिकेट करियर
अमित मिश्रा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में 150+ इंटरनेशनल विकेट लिए हैं। आखिरी बार उन्होंने 2017 में भारत के लिए मैच खेला था। वर्तमान में वे भारतीय रिजर्व बैंक, कानपुर में कार्यरत हैं।