Sunday , 20 April 2025
कानूनी व्यवस्था को लेकर CM मान ने की बैठक, पुलिस थानों पर हमलों को लेकर DGP ने कही बड़ी बात

पंजाब में बड़ा आतंकी खुलासा: ISI-BKI से जुड़े 13 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार-बारूद बरामद

अमृतसर , 19 अप्रैल – पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने चार दिन तक चले स्पेशल ऑपरेशन में दो खतरनाक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इन आतंकियों के निशाने पर पुलिस थाने और प्रमुख लोग थे।

DGP गौरव यादव ने दी जानकारी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के पास से भारी मात्रा में घातक हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। इसमें शामिल हैं:

  • 2 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG)
  • 1 ग्रेनेड लांचर
  • 2 इंप्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), हर एक का वजन ढाई किलो
  • 2 किलो RDX
  • 2 हथगोले
  • 5 अत्याधुनिक पिस्तौल (बेरेटा और ग्लॉक)
  • 6 मैगजीन और 44 कारतूस
  • 1 वायरलेस सेट और 3 वाहन

देशविरोधी गतिविधियों की बड़ी साजिश नाकाम
पुलिस के मुताबिक, ये आतंकी ISI के इशारे पर भारत में दहशत फैलाने की योजना बना रहे थे। इनका मकसद संवेदनशील ठिकानों और पुलिस ठानों पर हमला करना था। पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

विदेश से संचालित हो रहा था मॉड्यूल
डीजीपी ने बताया कि ये आतंकी मॉड्यूल विदेश में बैठे BKI आकाओं द्वारा संचालित किए जा रहे थे और ISI की सीधी मदद से पंजाब में आतंकी नेटवर्क खड़ा करने की साजिश चल रही थी।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
इस बड़ी गिरफ्तारी के बाद पंजाब समेत देशभर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। पंजाब पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत साझा करने की अपील की है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *