Sunday , 20 April 2025

पंचकूला को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में बड़ा कदम: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी 55 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात

पंचकूला, 19 अप्रैल: हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के विकास को नई दिशा देते हुए आज 55 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। घग्गर नदी पर 50 करोड़ रुपये की लागत से बना नया पुल आज जनता को समर्पित किया गया, जो क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा और ट्रैफिक से राहत दिलाएगा।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुल राष्ट्रीय राजमार्ग-5, 7 और 152 से सीधा जुड़ाव देगा और पंचकूला को स्मार्ट, स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। इसके अलावा, सेक्टर-28 और 31 में डिस्पेंसरियों तथा बरवाला के गांव कनौली में ग्राम सचिवालय का भी शिलान्यास किया गया।

 

मुख्यमंत्री बोले – विकसित भारत के सपने में हरियाणा निभाएगा अग्रणी भूमिका

CM सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि पंचकूला का विकास हरियाणा के समग्र विकास के लिए जरूरी है। उन्होंने पंचकूला को ‘मॉडल सिटी’ बनाने के संकल्प को दोहराया।

 

घग्गर पुल बना ‘गेमचेंजर’—पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ से सीधा संपर्क

मुख्यमंत्री ने बताया कि 360 मीटर लंबा और 16 मीटर चौड़ा यह पुल पी.आर.-7 रिंग रोड का हिस्सा है, जिससे जीरकपुर, मोहाली एयरपोर्ट, पटियाला और पंचकूला के साउथ सेक्टरों की कनेक्टिविटी आसान होगी। इससे लोगों की 5 से 7 किलोमीटर की यात्रा कम होगी और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

 

पंचकूला में स्वास्थ्य, शिक्षा और जल सुविधाओं का भी हो रहा विस्तार

CM सैनी ने बताया कि 300 बिस्तरों वाला नागरिक अस्पताल, 1200 करोड़ की लागत से बन रहा मेडिकल कॉलेज, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, और कई जलशोधन संयंत्र पंचकूला को स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में मजबूती देंगे।

 

पिछले 10 सालों में विकास की नई परिभाषा गढ़ी – मुख्यमंत्री

उन्होंने बताया कि पंचकूला में राष्ट्रीय फैशन डिजाइन संस्थान, राज्य स्तरीय संग्रहालय, शूटिंग रेंज, संस्कृत कॉलेज, और मनसा देवी कॉरिडोर जैसी योजनाएं क्षेत्र को सांस्कृतिक और शैक्षणिक रूप से भी मजबूत करेंगी।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *