गुरुग्राम, 18अप्रैल। गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती एयर होस्टेस से ICU में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता ने वेंटिलेटर पर होने के दौरान होश में आने पर अश्लील हरकतों का आभास होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास कुमार ने विशेष जांच टीम (SIT) गठित की।
डॉ. अर्पित जैन (IPS) के नेतृत्व में 8 टीमों ने 800 से अधिक CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली और अस्पताल स्टाफ से पूछताछ की। जांच में सामने आया कि आरोपी दीपक (25), बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी है और पिछले 5 महीनों से ICU में मशीन टेक्नीशियन के तौर पर कार्यरत था।
शुक्रवार को पुलिस ने दीपक को गुरुग्राम सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है। आरोपी को 19 अप्रैल को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। यह घटना स्वास्थ्य संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था और मरीजों की गरिमा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।