हरियाणा के मुख्यमंत्री एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ हटकर है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने बाल्टी से दूध पीते हुए सबको चौंका दिया। कार्यक्रम में जैसे ही वे दूध पीने लगे, माइक पर घोषणा की गई – “भीम की तरह ताकत बढ़ेगी, घोड़ों जैसा बल आएगा!”
इस अनोखे दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जहां एक ओर समर्थक इसे देसी संस्कृति और किसान परंपराओं का सम्मान बता रहे हैं, वहीं आलोचकों ने इसे एक और “राजनीतिक स्टंट” करार दिया है।
देसी अंदाज़ या ड्रामा?
सीएम का बाल्टी से दूध पीना कई लोगों को गांव की उस संस्कृति की याद दिला गया, जहां सीधे डेयरी से ताजा दूध पीना आम बात थी। लेकिन विपक्ष और सोशल मीडिया के कुछ हिस्सों ने सवाल उठाए – “क्या यह जनसंपर्क की एक नई रणनीति है?”
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं:
-
एक यूज़र ने लिखा, “CM साहब ने दूध नहीं, वोट पीने की तैयारी कर ली है।”
-
दूसरे ने कहा, “कम से कम फिटनेस के लिए तो अच्छा है, अब बाकी नेता भी हेल्दी पीना सीखें।”