कुरुक्षेत्र , 18 अप्रैल – हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि देश और प्रदेश में अब विपक्ष नाम की कोई चीज नहीं बची है। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल भी चुपके-चुपके घर बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” नीति की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन दिखावे के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि उनकी राजनैतिक दुकानदारी चलती रहे।
कुरुक्षेत्र के गांव बीड मथाना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सैनी ने कहा कि कांग्रेस वक्फ बोर्ड बिल का केवल विरोध इसलिए कर रही है ताकि उनका अस्तित्व बना रहे, जबकि यह बिल समाज हित में है और सभी पक्षों ने इस पर सहमति जताई है।
मुख्यमंत्री ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि उनका बलिदान देश और धर्म की रक्षा के लिए था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
ईडी की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि यदि किसी ने कुछ गलत नहीं किया है तो डरने की कोई जरूरत नहीं। उन्होंने कहा, “जांच में सहयोग करना चाहिए, न कि विरोध करना।”
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए सैनी ने कहा कि उन्होंने भाजपा सरकार पर तंग करने के आरोप लगाए, लेकिन कोर्ट के आदेशों के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा।
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा, “अब विपक्ष नहीं बचा है। आज विपक्ष के नेता भी प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की घर में बैठकर सराहना कर रहे हैं।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब देशभर में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी दल सक्रिय हैं।