नई दिल्ली, 17 अप्रैल: दुनिया में Pet लवर्स की कोई कमी नहीं, लेकिन भारत में एक शख्स ने ऐसा काम कर दिया कि लोग दंग रह गए। बेंगलुरु के मशहूर डॉग ब्रीडर एस सतीश ने दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदकर सनसनी फैला दी है। यह कोई आम डॉग नहीं, बल्कि वुल्फडॉग है, जिसकी कीमत सुनकर आप लग्जरी कार या फ्लैट नहीं, सीधा गुरुग्राम की पूरी बिल्डिंग सोचने लगेंगे!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सतीश ने यह वुल्फडॉग 50 करोड़ रुपये में खरीदा है। जी हां, 50 करोड़! इतनी रकम में गुरुग्राम के डीएलएफ या गोल्फ कोर्स रोड पर 10 से ज्यादा हाई-एंड फ्लैट खरीदे जा सकते हैं।
क्या है वुल्फडॉग की खासियत?
भेड़िया और कोकेशियन शेफर्ड के क्रॉस से बनी इस प्रजाति का डॉग दिखने में बिल्कुल जंगली जानवर जैसा लगता है। इसकी गुर्राहट शेर जैसी होती है और यह रोजाना 3-4 किलो कच्चा मांस खाता है। अंधेरे में दिख जाए तो दिल दहल जाए।
ईडी की नजर में आया मामला
एस सतीश का ये महंगा शौक अब जांच एजेंसियों की नजर में आ गया है। ईडी ने उनके बेंगलुरु स्थित आवास पर छापा मारा है। माना जा रहा है कि यह छानबीन विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत की गई है।