पानीपत, 17 अप्रैल: हरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्त समाज की दिशा में उठाए गए कदमों को और सशक्त बनाते हुए साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा ने पानीपत जिला सचिवालय में जोरदार स्वागत के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने इस मौके पर 84 गांवों की पंचायतों के प्रतिनिधियों को ड्रग फ्री अभियान में योगदान के लिए प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
ढांडा ने युवाओं को नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया और कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार, समाज और हर नागरिक को मिलकर प्रयास करने होंगे। उन्होंने साइक्लोथॉन यात्रा को इस जन आंदोलन का एक प्रभावशाली माध्यम बताया, जो गांव-गांव जाकर नशे के खिलाफ चेतना जगा रही है।
इस अवसर पर ओलंपियन सीमा बिसला और कॉमनवेल्थ ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पूजा गहलावत को भी सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन की शपथ दिलवाई और कहा कि यह यात्रा लाखों जिंदगियों को बदलने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल है। कार्यक्रम में कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।