हरियाणा के फरीदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेला सब के लिए सज चुका हैं। देश-विदेश का मन-मोह ने वाले 32वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आज आगाज होगा। इस मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा, उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, भारत में किरगिज राजदूत समारगुल, अदंकुलोबा समेत कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।
सूरजकुंड मेले के उद्घाटन करने के बाद सीएम मनोहर लाल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मान में लंच देंगे। इस दौरान हरियाणा के सभी मंत्री भी लंच में शामिल होंगे।
मेला दो फरवरी से लेकर आगामी 18 फ़रवरी तक चलेगा। इस मेले में 29 देशों के शिल्पकार अपने शिल्प का प्रदर्शन करेंगें, जो कि पिछले साल के मुकाबले में इस बार के मेले का नजारा दर्शकों को बिल्कुल अलग देखने को मिलेगा।