चंडीगढ़/अंबाला, 17 अप्रैल — हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने राबर्ट वाड्रा और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला है। विज ने कहा कि राबर्ट वाड्रा ईडी पर दबाव बनाने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि ईडी एक निष्पक्ष जांच एजेंसी है।
पत्रकारों से बातचीत में विज ने साफ किया, “यदि किसी को पूछताछ के लिए बुलाया जाता है, तो उसे तंग करना नहीं कहा जा सकता। वाड्रा को अपनी ‘राजशाही सोच’ से बाहर निकलना होगा।” उन्होंने वाड्रा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘ईडी जितना परेशान करेगी, मैं उतना मजबूत होकर उभरूंगा’।
बंगाल पर विपक्ष को घेरा:
विज ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर TMC और इंडिया गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बंगाल में जो षड्यंत्र रचा गया है, उस पर इंडिया गठबंधन के साथी चुप्पी साधे बैठे हैं। यह दिखाता है कि सभी मिलीभगत में हैं।”
ममता बनर्जी के बयानों पर पलटवार:
ममता बनर्जी के दंगों को पूर्वनियोजित बताने और केंद्रीय एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराने पर विज ने पलटवार करते हुए कहा, “प्रदेश में कानून-व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। ममता अपनी कमजोरी छुपा रही हैं।”
ममता के बयान, “जो योगी है, वो सबसे बड़े भोगी हैं” पर विज ने तीखी प्रतिक्रिया दी — “राजनीति को गंदा नहीं करें, तथ्य और सच्चाई पर बात करें। इस तरह के बयान शर्मनाक हैं।”
गर्मियों में निर्बाध बिजली आपूर्ति की तैयारी:
ऊर्जा मंत्री के तौर पर विज ने कहा कि गर्मियों के सीजन में बिजली आपूर्ति सुचारु बनाए रखने के लिए हर सब-डिवीजन में ट्रांसफार्मर बैंक बनाने और वाहन तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोड बढ़ने की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके। “जहां सिस्टम ठीक करने की जरूरत है, उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए,” उन्होंने अधिकारियों से कहा।