जींद,17 अप्रैल 2025 : हरियाणा में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का फोन न उठाने पर बिजली विभाग के एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया। जींद सर्कल के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (एसई) हरि दत्त को बिजली मंत्री अनिल विज ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि खेत में बिजली कनेक्शन से जुड़ी शिकायत पर शिक्षा मंत्री ढांडा ने कई बार फोन किया, लेकिन एसई ने कॉल रिसीव नहीं की।
बताया जा रहा है कि एसई के खिलाफ पहले भी इस तरह की शिकायतें सामने आ चुकी थीं। मंत्री की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अनिल विज ने हरि दत्त को दिल्ली स्थित चीफ इंजीनियर ऑफिस में अटैच कर दिया है, जहां उन्हें नियमित रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
इस कार्रवाई ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या सिर्फ फोन न उठाने पर किसी अधिकारी को सस्पेंड किया जाना न्यायसंगत है। वहीं, एसई हरि दत्त का कहना है कि उन्हें अभी तक सस्पेंशन का कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है।