मोहाली, पंजाब – पंजाब के मोहाली जिले से सटे राजपुरा-बनूड़ रोड पर स्थित गांव बूटा सिंह वाला में इन दिनों माहौल गर्म है। गांव की पंचायत द्वारा लिए गए एक अहम फैसले के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई है।
गांव की पंचायत ने प्रवासी मजदूरों को 30 अप्रैल तक गांव खाली करने का आदेश दिया है। पंचायत का कहना है कि यह निर्णय महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
पंचायत का सख्त निर्देश:
-
गांव में अवैध रूप से रह रहे प्रवासी मजदूरों को तत्काल प्रभाव से गांव खाली करने के लिए कहा गया है।
-
रात 10 बजे के बाद मजदूरों को सड़कों पर घूमते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
क्यों लिया गया यह फैसला?
पंचायत का कहना है कि गांव की माताओं-बहनों की सुरक्षा और गांव में बढ़ती अव्यवस्था को देखते हुए यह कदम उठाना पड़ा। हालांकि, इस फैसले ने मानवाधिकार और प्रवासी मजदूरों के भविष्य को लेकर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।