नई दिल्ली, 16 अप्रैल: नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दायर किए जाने के बाद कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके जवाब में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
प्रसाद ने कहा, “धरना देना उनका अधिकार है, लेकिन उन्हें सरकार द्वारा दी गई संपत्तियों और फंड का दुरुपयोग करने का अधिकार नहीं है।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए करोड़ों की संपत्तियों को निजी कब्जे में लिया।
भाजपा नेता ने कहा, “2008 में नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन बंद होने के बाद कांग्रेस ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को 90 करोड़ रुपये दिए, जो नियमों के खिलाफ है।” उन्होंने इसे “कॉर्पोरेट साजिश” करार देते हुए दावा किया कि दिल्ली, मुंबई, पटना, लखनऊ जैसी जगहों पर कीमती संपत्तियां यंग इंडिया को ट्रांसफर की गईं।
Also Read : – “हम डरने वालों में नहीं”: रॉबर्ट वाड्रा की ईडी पूछताछ पर सियासी बयान, बोले – ‘हम आसान लक्ष्य नहीं हैं’
कांग्रेस ने आरोप पत्र को “फर्जी और राजनीति से प्रेरित” बताते हुए देशभर में ईडी दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। पार्टी नेता उदित राज ने कहा, “हम जनता के बीच जाकर सच्चाई बताएंगे। आरोप पत्र निराधार और अवैध है।”
मामले की सुनवाई दिल्ली की अदालत में चल रही है।