Wednesday , 16 April 2025
"हम डरने वालों में नहीं": रॉबर्ट वाड्रा की ईडी पूछताछ पर सियासी बयान, बोले – ‘हम आसान लक्ष्य नहीं हैं’

“हम डरने वालों में नहीं”: रॉबर्ट वाड्रा की ईडी पूछताछ पर सियासी बयान, बोले – ‘हम आसान लक्ष्य नहीं हैं’

नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025:  कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दिल्ली ऑफिस पहुंचे। यह गुरुग्राम भूमि सौदे से जुड़े मामले में उनकी दूसरी दौर की पूछताछ थी। लेकिन इस बार वाड्रा का अंदाज़ साफ तौर पर सख्त और बेबाक था।

ईडी कार्यालय में दाख़िल होने से पहले उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा – “हम किसी से डरते नहीं हैं। हमें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि हम प्रासंगिक हैं।”

उन्होंने साफ तौर पर केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पूरी प्रक्रिया “राजनीति से प्रेरित” है और यह “चुड़ैल शिकार और राजनीतिक प्रतिशोध” का हिस्सा है।

2019 में दे चुके 23,000 दस्तावेज़

वाड्रा ने बताया कि वे पहले भी 15 बार एजेंसियों के सामने पेश हो चुके हैं। “मुझसे 10 घंटे की पूछताछ हुई थी और 23,000 दस्तावेज मैंने पहले ही सौंप दिए थे। अब वही सवाल फिर से पूछे जा रहे हैं, जिनका जवाब मैंने 2019 में दे दिया था,” उन्होंने कहा।

“हम आसान टारगेट नहीं हैं”

राजनीतिक निशानेबाज़ी का आरोप लगाते हुए वाड्रा बोले – “हम निश्चित रूप से लक्ष्य हैं, लेकिन हम आसान लक्ष्य नहीं हैं। हम और भी कठिन होते जाएंगे।” उन्होंने यह भी दोहराया कि उनके पास छिपाने को कुछ भी नहीं है और वे हर सवाल का जवाब देंगे।

“देश छोड़ने वाला नहीं हूं”

कुछ अफवाहों को खारिज करते हुए वाड्रा ने कहा – “मैं देश छोड़कर भागने वालों में से नहीं हूं। चाहे जितनी बार पूछें, मैं हाज़िर हूं।”

हरियाणा से मिल चुकी क्लीन चिट का दावा

गुरुग्राम लैंड डील से जुड़े इस मामले पर वाड्रा ने बताया कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने उन्हें क्लीन चिट दी थी। “जब हरियाणा में इस मामले की जांच की गई, तो पाया गया कि कुछ भी गलत नहीं था।”

फेसबुक पर भी जताई नाराज़गी

रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा – “मैं सत्य में विश्वास करता हूं और सत्य की जीत होगी।” साथ ही उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि उनके “बर्थडे वीक की सेवा” पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं।

राजनीति गरमाई

रॉबर्ट वाड्रा की यह तीखी प्रतिक्रिया ऐसे समय आई है जब कांग्रेस लगातार सरकार पर संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाती आ रही है। उन्होंने ईडी समन को भी “राजनीति से प्रेरित” करार दिया और कहा कि यह सब उन्हें और राहुल गांधी को चुप कराने की साजिश है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *