Wednesday , 16 April 2025
वक्फ संशोधन अधिनियम पर 'सुप्रीम' घमासान

वक्फ संशोधन अधिनियम पर ‘सुप्रीम’ घमासान: कोर्ट की सुनवाई से पहले सड़कों पर अल्टीमेटम

नई दिल्ली, 16 अप्रैल 2025 – आज यानी बुधवार, 16 अप्रैल को वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को लेकर देश की सर्वोच्च अदालत में अहम सुनवाई होनी है, लेकिन उससे पहले ही इस मुद्दे ने सियासी और सामाजिक रूप से देशभर में गर्मी बढ़ा दी है। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी, जमीयत उलेमा-ए-हिंद और कई अन्य संगठनों द्वारा दायर याचिकाओं पर आज दोपहर 2 बजे सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ सुनवाई करेगी।

धमकी और अल्टीमेटम: “पूरा भारत ठप कर देंगे”

सुनवाई से पहले ही विवादित बयानों और धमकियों की झड़ी लग गई है। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अखिल भारतीय इमाम संघ के जिलाध्यक्ष कथित तौर पर धमकी दे रहे हैं कि यदि कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ आता है, तो वे पूरे देश को ठप कर देंगे।

वायरल बयान: “हम कार, बाइक, ट्रेन और सड़कें रोकेंगे। हम शहर नहीं, गाँवों को रोकेंगे। अगर फैसला हमारे खिलाफ आया, तो पूरे भारत को ठप कर देंगे।”

https://twitter.com/SuvenduWB/status/1912168284574896593

इस बयान पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे कट्टरपंथी बयानों पर कोई FIR क्यों नहीं हो रही?

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *