चंडीगढ़ – भारतीय महिला कुश्ती की स्टार विनेश फोगाट एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी मुकाबले की वजह से नहीं, बल्कि अपने बेबाक जवाब की वजह से। हरियाणा सरकार से मिली खेल सम्मान राशि के बाद सोशल मीडिया पर उठी आलोचनाओं का विनेश ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर जबरदस्त अंदाज़ में जवाब दिया है।
विनेश ने लिखा:
“2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों और फ्री का ज्ञान बांटने वालों, ज़रा ध्यान से सुनो! तुम्हारी जानकारी के लिए बता दूं, अब तक करोड़ों के ऑफर ठुकरा चुकी हूं। सॉफ्ट ड्रिंक्स से लेकर ऑनलाइन गेमिंग तक, पर मैंने कभी अपने उसूलों का सौदा नहीं किया।”
उन्होंने आगे लिखा:
“मैं उस धरती की बेटी हूं जहां आत्मसम्मान मां के दूध में घुला होता है… हक छीना नहीं जाता, जीता जाता है।”
ओलंपिक 2024 में हार के बावजूद हरियाणा सरकार ने विनेश को खेल सम्मान देने का फैसला किया था। विधानसभा में खुद विनेश ने इस वादे को सरकार को याद दिलाया, जिसके बाद उन्हें सरकारी नौकरी, आवास और 4 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का विकल्प दिया गया। विनेश ने राशि को चुना, और अब यह उन्हें दे दी गई है।