चंडीगढ़, 13 अप्रैल: बैसाखी के दिन जहां पंजाब श्रद्धा में डूबा था, वहीं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा और पंजाब सरकार के बीच टकराव एक नए मोड़ पर पहुंच गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने पूछताछ की। इसके बाद बाजवा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया।
बाजवा ने कहा कि उनके पास केंद्र, पंजाब सरकार और खुफिया एजेंसियों में अपने सूत्र हैं, जिन्होंने उन्हें पंजाब में 50 बम होने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, “मैं अपने सूत्रों का नाम नहीं बता सकता। लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है।”
पूछताछ को लेकर बाजवा ने कहा कि उन्होंने पुलिस का पूरा सहयोग किया, लेकिन अफसोस है कि बैसाखी जैसे पवित्र दिन पर उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा किया गया। उन्होंने पंजाब की बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
इस मामले पर AIG काउंटर इंटेलिजेंस रवजोत कौर ग्रेवाल ने बताया कि बाजवा ने ग्रेनेड की जानकारी के स्रोत का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा, “यह सभी की सुरक्षा का मुद्दा है और जांच जारी रहेगी।”