भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 15 फरवरी को जींद में आयोजित रैली को लेकर आज फतेहाबाद में मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया। जींद रैली के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की मोटर साइकिल यात्रा में शामिल होने वाले मोटरसाइकिलों के रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मोटरसाइकिल चालक को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों और स्वच्छता नियमों की पालना के लिए लिखित शपथ भी रजिस्ट्रेशन फॉर्म के जरिए दिलाई गई। मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष वेद फुलां की अगुवाई में शुरू हुआ। वेद फुलां ने मीडिया से बात करते हुए कहा की बाइक रजिस्ट्रेशन इसलिए जरूरी किया गया है ताकि यातायात नियमों की पालना और एक व्यवस्थित ढंग से राष्ट्रीय अध्यक्ष की मोटर साइकिल यात्रा संभव हो सके। वेद फुलां ने कहा कि पिछले दिनों कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की ओर से फतेहाबाद में संविधान महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कार्यक्रम के बाद कूड़ा-कर्कट पार्क में ही फैला दिया गया और सुबह जब लोग सैर के लिए पार्क पहुंचे तो, वहां लोगों को कूड़े का ढेर पड़ा मिला। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम आयोजन के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखने की सलाह कांग्रेसियों को दी। वहीं जींद रैली में फतेहाबाद से 10000 मोटरसाइकिल राष्ट्रीय अध्यक्ष की यात्रा में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित करने कि बात भाजपा जिलाध्यक्ष ने कही।