कुरुक्षेत्र, 11 अप्रैल 2025 : हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने थानेसर अनाज मंडी का दौरा कर राज्य सरकार की गेहूं खरीद प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद शुरू हुए 11 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो मंडी में लिफ्टिंग का ठेका हुआ है और न ही बारदाना (बोरियां) पहुंची हैं। इससे किसानों और आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अरोड़ा ने मंडी से ही हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर से संपर्क किया, जिनके अनुसार लिफ्टिंग का टेंडर आज खोला गया है और आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं। अरोड़ा ने प्रशासन से तत्काल प्रभाव से गेहूं उठान शुरू करने और बारदाना भेजने की मांग की।
सिर्फ मंडी ही नहीं, अरोड़ा ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि शाहाबाद, लाडवा और थानेसर जैसे इलाकों में आईलेट्स सेंटरों पर फायरिंग और व्यापारियों से फिरौती की घटनाएं आम हो गई हैं। अरोड़ा ने कहा कि “सरकार को लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिए।”
इनेलो अध्यक्ष अभय चौटाला द्वारा कांग्रेस में उनका “दम घुटने” संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए अरोड़ा ने कहा कि “उन्हें मेरी नहीं, अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए।” अरोड़ा ने जोर देकर कहा कि उन्हें कांग्रेस में पूरा सम्मान प्राप्त है और वे विधानसभा से लेकर सड़क तक जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं।