राजस्थान,10 अप्रैल 2025 :राजस्थान के नोहर में हरियाणा रोडवेज की सूरतगढ़ से हिसार जा रही बस को टाइम टेबल उल्लंघन के आरोप में जब्त कर लिया गया। बस में सवार 45 यात्रियों को बीच रास्ते में उतारना पड़ा और उन्हें दूसरी बसों से रवाना किया गया। ड्राइवर का दावा है कि सभी दस्तावेज पूरे थे और बस पिछले 8 वर्षों से तय रूट पर चल रही थी। बावजूद इसके, राजस्थान आरटीओ द्वारा बस को जब्त करना दुर्भावनापूर्ण प्रतीत हो रहा है।
इस घटनाक्रम के पीछे निजी बस ऑपरेटरों का दबाव माना जा रहा है, जो हिसार रोडवेज पर बार-बार आरोप लगाते रहे हैं कि उनकी बसें निर्धारित समय का पालन नहीं करतीं, जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित होता है। हरियाणा परिवहन विभाग ने राजस्थान प्रशासन पर निजी हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया है।
घटना के बाद हिसार रोडवेज GM ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। यह विवाद नया नहीं है — इससे पहले भी दोनों राज्यों में रोडवेज संचालन को लेकर तनाव रहा है। इन घटनाओं का खामियाजा आम यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है, जिनकी यात्रा बाधित होती है और उन्हें भारी असुविधा झेलनी पड़ती है।