पलवल,9 अप्रैल – हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने पलवल और होडल अनाज मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल का उठान और भुगतान शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
राज्यमंत्री ने बताया कि होडल मंडी को मॉडर्न गार्डन अनाज मंडी के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे किसानों को और अधिक सुविधाएं मिल सकें। मंडी परिसर में बिजली, पानी, सफाई और स्टोरेज जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी और इस प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी रखा जाएगा। किसानों से अपील की गई कि वे सरसों की फसल अच्छी तरह सुखाकर और साफ करके मंडी में लाएं ताकि गुणवत्ता बनी रहे।