Sunday , 13 April 2025
यमुनानगर में लगेगी 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट

यमुनानगर में लगेगी 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट, ऊर्जा क्षेत्र को मिलेगी नई उड़ान

यमुनानगर, 9 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया है कि यमुनानगर में अत्याधुनिक तकनीक वाली 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट स्थापित की जाएगी। यह यूनिट प्रदूषण को कम करने में सहायक होगी और राज्य को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर पहुंचकर इस यूनिट का शिलान्यास करेंगे।  विज ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

विज ने कहा कि खेदड़ में एक और पानीपत में दो थर्मल प्लांट लगाने की योजना भी सरकार के एजेंडे में है, जिससे बिजली उत्पादन क्षमता में और इजाफा होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का बोझ आम जनता पर नहीं डाला जाएगा।

यूनिट के शिलान्यास के साथ ही हरियाणा ऊर्जा क्षेत्र में एक नई क्रांति की ओर बढ़ेगा और बिजली की बाहरी निर्भरता में भारी कमी आएगी। यह कदम राज्य के औद्योगिक और घरेलू उपभोक्ताओं दोनों के लिए राहतकारी साबित होगा।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *