Friday , 18 April 2025

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का बड़ा बयान: निजी स्कूलों की मनमानी पर लगेगा ब्रेक, 2025 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति पूरी तरह लागू

चंडीगढ़, 9 अप्रैल: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग की अहम बैठक के बाद शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कई बड़े एलान किए। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP) के क्रियान्वयन, निजी स्कूलों की मनमानी, स्कूलों के ढांचागत विकास, और भ्रष्टाचार पर सख्ती जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

 

NEP 2020 पर फोकस, 2025 तक पूरा होगा कार्य

महिपाल ढांडा ने बताया कि NEP के तहत एलिमेंट्री से लेकर हायर सेकेंडरी तक का जो एक चैप्टर बचा है, वह 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीति के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों पर गहन मंथन हुआ है और सरकार इसे समयबद्ध तरीके से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

निजी स्कूलों को चेतावनी: ‘बाजार खोलकर न बैठें’

मंत्री ने निजी स्कूलों द्वारा पुस्तकों और यूनिफॉर्म की बिक्री में मनमानी पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “जो स्कूल बाजार खोलकर बैठे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होगी।” उन्होंने दो टूक कहा कि अभिभावकों को जहां से चाहे किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने की आज़ादी होनी चाहिए, इसमें कोई रोकटोक नहीं चलेगी। स्कूल संचालकों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, “ऐसे कामों से बाज आएं, नहीं तो बख्शा नहीं जाएगा।”

 

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को अंतिम चेतावनी

महिपाल ढांडा ने गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों से भी आग्रह किया कि वे वर्षों से मिल रही सरकारी छूट के बावजूद जो कमियां दूर नहीं की गईं, अब उन्हें तुरंत पूरा करें।

 

सांसद कुमारी शैलजा पर निशाना

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा के सरकारी स्कूल बंद होने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा, “हमारे कार्यकाल में बच्चों की संख्या बढ़ी है और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। कांग्रेस ने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद किया था, हमने उसे सुधारने का काम किया है।”

 

भ्रष्टाचार और ट्रांसफर ड्राइव पर सख्ती

उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि ट्रांसफर ड्राइव को लेकर चर्चा की जरूरत नहीं है, पहले पदोन्नति की जाएगी फिर ट्रांसफर।

 

HKRN कर्मचारियों को लेकर स्थिति साफ

HKRN के अंतर्गत रखे गए कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है, लेकिन सेवा नियमित समय तक ही सीमित होगी।

 

पीएम मोदी का हरियाणा दौरा और मॉडल संस्कृति स्कूलों पर फोकस

महिपाल ढांडा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को हरियाणा के हिसार और यमुनानगर दौरे पर आ रहे हैं। साथ ही बताया कि राज्य के 25 मॉडल संस्कृति स्कूलों में और सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।

 

पंजाब सरकार पर साधा निशाना

देश की सुरक्षा और अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों पर पंजाब सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि, “इन उपद्रवियों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। पंजाब में भाजपा की स्पष्ट सरकार बनना तय है।”

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *