चंडीगढ़, 9 अप्रैल: हरियाणा में विदेशी निवेश की दिशा में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। दुबई स्थित प्रतिष्ठित शराफ ग्रुप ऑफ कंपनीज राज्य में अपनी तीसरी बड़ी परियोजना शुरू करने जा रही है। यह परियोजना रेवाड़ी जिले में स्थापित होगी और इससे लॉजिस्टिक्स व रिटेल सेक्टर में बड़ी क्रांति की उम्मीद है। इस पहल से न केवल क्षेत्रीय व्यापार को बल मिलेगा, बल्कि हजारों स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात के दौरान शराफ ग्रुप के संस्थापक और यूएई-इंडिया बिजनेस काउंसिल के चेयरमैन, मेजर जनरल शराफुद्दीन शराफ ने हरियाणा में कंपनी के विस्तार को लेकर गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने मुख्यमंत्री को कुरुक्षेत्र जिले के धीरपुर गांव में एक नई परियोजना के उद्घाटन के लिए भी आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (EoDB) को लेकर प्रतिबद्ध है और इसके तहत सिंगल विंडो क्लीयरेंस, पर्यावरण मंजूरी में तेजी, और श्रम कानूनों में सुधार जैसे कई कदम उठाए गए हैं। नतीजतन, हरियाणा आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का पसंदीदा ठिकाना बनता जा रहा है।
हिंद टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड (HTPL) के जरिए भारत में निवेश कर रही यह कंपनी आने वाले 2 से 3 वर्षों में 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रही है। वर्तमान में कंपनी द्वारा किए गए निवेश से 300 से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष, जबकि 2000 से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिल रहा है। आने वाली परियोजनाएं भी करीब 200 प्रत्यक्ष और 1000 अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करेंगी।
बैठक में हरियाणा के विदेश सहयोग विभाग के सलाहकार पवन चौधरी, और हिंद टर्मिनल्स के प्रतिनिधि कैप्टन अश्विनी नायर और शशि गुप्ता भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में निवेशकों की सहायता के लिए एक समर्पित विदेश सहयोग विभाग भी सक्रिय है।